फिर से होगा वर्क फ्राम होम! पर्यावरण मंत्री ने दफ्तर जाने वालों से की work from home की अपील
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण का स्तर अलग अलग इलाकों में बढ़ा हुआ है, दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में AQI का लेवल बढ़ा हुआ था
AIR QUALITY IS VERY BAD IN MADHYA PRADESH
work from home: नई दिल्ली। देश की राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का संकट बढ़ रहा है।इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से अपील कि जो लोग दफ्तर जा रहे हैं, वे कार या बाइक शेयर करें, इससे कम गाड़ियां सड़क पर निकलेगी।
read more: वॉट्सऐप ने भारत में बैन किए 26 लाख से ज्यादा अकाउंट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से प्रदूषण का स्तर अलग अलग इलाकों में बढ़ा हुआ है, दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश, हरियाणा के कई इलाकों में AQI का लेवल बढ़ा हुआ था, उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को फरीदाबाद में 403, मानेसर में 393, गुरुग्राम 390, बहादुर गढ़ में 400, सोनीपत 350, कैथल में 350, ग्रेटर नॉएडा में 402, नॉएडा में 398, गाजियाबाद में 381 था।
read more: पिछले साल जेईई की परीक्षा में कथित सेंधमारी के मामले में गिरफ्तार रूसी हैकर को जमानत मिली
दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान
गोपाल राय ने बताया कि कल दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान के तहत निरिक्षण किया गया था, इस दौरान यह पता लचा कि L &T की साइट पर चोरी छुपे काम चल रहा था, मिट्टी खुले में पड़ी थी, एंटी स्मॉग गन नहीं लगी थी, बाद में पता चला कि वो BJP का कार्यालय बना रहा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP ने CAQM का ऑर्डर नहीं माना, BJP पटाखों का प्रदूषण बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हैं, रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ रोकने की साज़िश की गई है।
read more: आदिवासियों को मिलेगा 32 प्रतिशत आरक्षण! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही ये बात
BJP दफ्तर में चल रहा निर्माण कार्य
उन्होंने कहा, लोगों से अपील है कि कहीं भी निर्माण कार्य होता देखें तो फोटो खींचकर ग्रीन एप पर भेजें, कल BJP दफ्तर में निर्माण कार्य चल रहा था, हो सकता है BJP वाले कहीं और भी ऐसा निर्माण कार्य चलवा रहें हैं। उन्होंने अपील की कि कोयला या लकड़ी का उपयोग न करें, बायोमास बर्निंग से प्रदूषण फैलता है। सोसायटी और RWA सुरक्षा गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर दें ताकि वो ठंड से बचने के लिए खुले में आग न जलाएं।

Facebook



