School winter vacation news
नई दिल्ली: School winter vacation news स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, स्कूलों में शीतकाली छुट्टी को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। शीतकालीन अवकाश शुरू होने से ठीक पहले बच्चों को तीन दिनों की और छुट्टी मिलेगी। यानी 21 दिसंबर से शुरू होने वाली शीतकालीन छुट्टी अब 19 तारीख से शुरू होगी।
दरअसल, शीतकालीन अवकाश शुरू होने से ठीक पहले शिक्षा विभाग का अहम सेमिनार हो रहा है। इस वजह से बच्चों को लगातार तीन दिन छुट्टियों का बोनस मिलने वाला है। राजस्थान शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। जिसकी वजह से अब बच्चों की छुट्टी 19 दिसंबर से शुरू होगी।
आपको बता दें कि यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को होने वाला था। लेकिन कई स्कूलों में चल ही अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की वजह से इस सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया था। अब ये सम्मेलन 19 और 20 दिसंबर को तय की गई है। जिसके चलते नियमित कक्षाएं नहीं लग सकेंगी।
राजस्थान के लाखों स्कूली बच्चों को अब दो दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। हालांकि, टाइम-टेबल और शैक्षणिक सत्र को देखते हुए जिलेवार इन तारीखों में कुछ बदलाव भी हो सकता है। शिक्षक सम्मेलन के इस बदलाव का सीधा फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा। 19 दिसंबर शुक्रवार और 20 दिसंबर शनिवार होने के कारण इन दो दिनों के बाद 21 दिसंबर को रविवार की छुट्टी भी मिल जाएगी। इस तरह छात्रों को शीतकालीन अवकाश से पहले ही लगातार तीन दिन की छुट्टियां मिल जाएंगी।