मोरीगांव, 16 मई (भाषा) असम की मोरीगांव न्यायिक अदालत में एक मामले के गवाह पर शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मोरीगांव के पुलिस अधीक्षक हेमंत दास ने बताया कि दो व्यक्ति एक मामले में गवाह के तौर पर आये थे।
पुलिस अधीक्षक दास ने कहा, ‘‘जब वे (दोनों गवाह) अदालत परिसर में इंतजार कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति चाकू लेकर आया और उन पर हमला करने की कोशिश की। इस घटना में एक गवाह घायल हो गया।’’
उन्होंने बताया कि हमलावर को भी मामूली चोटें आईं हैं और उसे पकड़ लिया गया है।
अधिकारी के अनुसार, दोनों गवाह जिले के धर्मतुल थाने से संबद्ध एक मामले में अदालत में थे। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘आरोपी उस्मान अली पहले भी इसी तरह के अपराध के लिए जेल जा चुका है। हम घटना की जांच कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि हमले के पीछे पारिवारिक कलह का संदेह है।
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश