चेन्नई, 21 मई (भाषा) तमिलनाडु में एक युवती ने आरोप लगाया है कि रानीपेट जिले के अराकोनम में द्रमुक की युवा शाखा के एक पदाधिकारी ने उसे ‘‘कुछ खास लोगों से संबंध बनाने’’ के लिए मजबूर किया।
विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को जिले में धरना-प्रदर्शन किया।
अन्नाद्रमुक की महिला शाखा की सचिव बी वलारमथी ने कहा कि पार्टी तब तक लड़ाई जारी रखेगी जब तक पीड़ित युवती को न्याय नहीं मिल जाता।
अन्नाद्रमुक के महासचिव ए के पलानीस्वामी ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया और कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी तब दर्ज की जब युवती ने उनकी पार्टी के अराकोनम विधायक एस रवि से हस्तक्षेप करने की मांग की।
पुलिस की ओर से मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इस बीच, सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने बुधवार को घोषणा की कि आरोपी पदाधिकारी आर. देवा उर्फ देवासेयाल को उप-संगठक के पद से मुक्त कर दिया गया है।
देवा के स्थान पर पार्टी के एक अन्य सदस्य एम कवियारसु को नियुक्त किया गया है।
भाषा
शफीक सुरेश
सुरेश