केरल के कोल्लम में ट्रक मकान पर पलटा, महिला और बेटा बाल-बाल बचे

केरल के कोल्लम में ट्रक मकान पर पलटा, महिला और बेटा बाल-बाल बचे

केरल के कोल्लम में ट्रक मकान पर पलटा, महिला और बेटा बाल-बाल बचे
Modified Date: September 13, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: September 13, 2025 3:12 pm IST

कोल्लम, 13 सितंबर (भाषा) केरल के दक्षिणी कोल्लम जिले के येरूर में शनिवार तड़के एक ट्रक के एक मकान पर पलट जाने से एक बुजुर्ग महिला और उसका बेटा बाल-बाल बच गए। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

तेज रफ्तार ट्रक सड़क से फिसलकर उनके घर पर पलट गया और तेज आवाज सुनकर घर रहने वाली फातिमा और उसका बेटा घर से बाहर भागे। उनका मकान मुख्य सड़क से नीचे की ओर स्थित है।

इस दुर्घटना में टाइल की छत वाला घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त प्रतीत हो रहा है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि कबाड़ से भरा एक ट्रक तमिलनाडु जा रहा था। पुलिस ने बताया कि रास्ते में ट्रक का चालक एक मोड़ पर वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे वाहन पलट गया। उन्होंने कहा, ‘ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। उसे अस्पताल ले जाया गया है।’

फातिमा ने संवाददाताओं को बताया कि वह और उनका बेटा बाल-बाल बच गए और वे इस सदमे से अभी तक उबर नहीं पाए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं और उन्होंने एक स्थायी समाधान की मांग की।

भाषा तान्या अमित

अमित


लेखक के बारे में