दिल्ली के केशवपुरम में महिला पर हमला, पूर्व प्रेमी और उसका साथी गिरफ्तार

दिल्ली के केशवपुरम में महिला पर हमला, पूर्व प्रेमी और उसका साथी गिरफ्तार

दिल्ली के केशवपुरम में महिला पर हमला, पूर्व प्रेमी और उसका साथी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: August 27, 2022 8:46 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम इलाके में इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला पर हुये हमले के सिलसिले में पीड़िता के पूर्व प्रेमी तथा उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि एक 35 वर्षीय महिला पर बुधवार को उसके पूर्व प्रेमी के कहने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से कथित रूप से हमला किया।

उन्होंने बताया कि अरोपी की पहचान नवीन शर्मा ऊर्फ अशोक पंडित (40) और अमन (21) के तौर पर की गयी है । दोनों क्रमश: तिलक नगर एवं उत्तम नगर के रहने वाले हैं ।

 ⁠

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके पूर्व प्रेमी नवीन शर्मा के कहने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उस पर हमला किय, जब वह केशव पुरम में अपने घर लौट रही थी।

करीब तीन महीने पहले उसने शर्मा के खिलाफ डराने-धमकाने की शिकायत दर्ज कराई थी, हालांकि दोनों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझ गया था क्योंकि उसने लिखित में दिया था कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है।

पुलिस के मुताबिक, महिला और शर्मा एक साल से रिलेशनशिप में थे, हालांकि पीड़िता इसे खत्म करना चाहती थी, लेकिन उसने जोर देकर कहा कि दोनों इस प्रेम संबंध को आगे बढ़ाये ।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए और दोनों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी की जा रही है।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में