जयपुर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जयपुर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

जयपुर में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Modified Date: October 4, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: October 4, 2025 5:47 pm IST

जयपुर, चार अक्टूबर (भाषा) जयपुर के जामडोली इलाके में शुक्रवार शाम 34 वर्षीय एक महिला ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतका की पहचान ममता के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि ममता कथित तौर पर अपनी साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि जब ममता ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर लटकी मिली।

ममता को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

प्राथमिक जांच से पता चला है कि वह अपने पति के साथ अक्सर होने वाले झगड़ों के कारण अवसाद में थी।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय उसका पति काम पर गया हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में