पहले दो बच्चों को कुएं में फेंका, फिर महिला ने खुद छलांग लगाकर की खुदकुशी

पहले दो बच्चों को कुएं में फेंका, फिर महिला ने खुद छलांग लगाकर की खुदकुशीः Woman commits suicide with two children

पहले दो बच्चों को कुएं में फेंका, फिर महिला ने खुद छलांग लगाकर की खुदकुशी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: January 5, 2022 1:26 pm IST

दाहोद, (भाषा) Woman commits suicide with two children  गुजरात के दाहोद जिले में एक महिला ने कथित तौर पर घरेलू कलह से परेशान होकर अपने दो बच्चों को कुएं में फेंककर उनकी हत्या कर दी और उसके बाद स्वयं भी उसमें कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को देवगढ़ बरिया तालुका के देगवाड़ा गांव के बाहरी इलाके में हुई।

Read more :  इस सरकारी स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ 28 छात्र मिले संक्रमित, मचा हड़कंप 

Woman commits suicide with two children एक अधिकारी ने बताया कि मीनाक्षी हरिजन (30) अपने दो बच्चों के साथ यह कहकर सुबह घर से निकली थी कि वह लकड़ियां लेने जा रही है, लेकिन जब वह शाम तक नहीं लौटी तो उसके परिवार वालों ने उसके फोन पर कॉल करके संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका यह प्रयास व्यर्थ रहा। अधिकारी ने बताया कि बाद में मवेशी चराने वाले एक व्यक्ति ने कुएं के बाहर फोन बजने की आवाज सुनी तो उसने कॉल का जवाब दिया, जिसके बाद परिवार वालों को इस घटना का पता चला। महिला की चप्पलें भी कुएं के निकट मिली हैं।

 ⁠

Read more :  बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, 50% उपस्थिति के साथ चलेगी 9वीं से 12वीं की कक्षा, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश 

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों को मौके पर भेजा गया और उन्होंने कुएं से महिला और उसकी दो बेटियों (सात साल और चार साल) के शवों को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने ससुराल वालों के साथ स्पष्ट रूप से किसी विवाद के बाद यह कदम उठाया। मामले में आगे की जांच जारी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।