महिला पार्षद ने नगरपालिका अध्यक्ष पर चप्पल फेंकी

महिला पार्षद ने नगरपालिका अध्यक्ष पर चप्पल फेंकी

महिला पार्षद ने नगरपालिका अध्यक्ष पर चप्पल फेंकी
Modified Date: January 18, 2024 / 09:02 pm IST
Published Date: January 18, 2024 9:02 pm IST

जयपुर, 18 जनवरी (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में बृहस्पतिवार को मेड़ता नगर पालिका की बैठक में भाजपा समर्थित एक महिला पार्षद ने अध्यक्ष गौतम टांक पर चप्पल फेंक दी जबकि एक अन्य भाजपा पार्षद ने उनपर पर माला फेंकी।

नगरपालिका की बैठक में भाजपा विधायक लक्ष्मण राम भी मौजूद थे।

नगरपालिका के अध्यक्ष गौतम टांक ने फोन पर बताया कि बैठक 2024-25 के बजट को पारित करने और शहर के विकास कार्यों के संबंध में बुलाई गई थी। उन्होंने बताया कि उसी दौरान भाजपा विधायक लक्ष्मण राम की मौजदूगी में भाजपा समर्थित (निर्दलीय) पार्षद शोभा लाहोटी ने उन पर चप्पल फेंकी और एक अन्य भाजपा पार्षद मोहित ने माला फेंकी।

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया कि मेड़ता नगरपालिका में कांग्रेस सत्ता में है और दोनों पार्षद भाजपा विधायक की मौजूदगी में बैठक में विघ्न पैदा करके शहर के विकास के बजट को पारित नहीं होने देना चाहते।

उन्होंने बताया कि दोनों पार्षदों के खिलाफ मेड़ता सिटी थाने में हाथापाई और राजकार्य में बाधा डालने संबंधी धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि सात दिन बाद फिर से बैठक बुलाई जायेगी।

मेड़ता सिटी के थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में अध्यक्ष की ओर से दोनों पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया ।

इस बीच, महिला पार्षद की ओर से भी अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज राजकुमार


लेखक के बारे में