कोझिकोड में पति के हमले में घायल हुईं महिला ने दम तोड़ा
कोझिकोड में पति के हमले में घायल हुईं महिला ने दम तोड़ा
कोझिकोड (केरल), 28 दिसंबर (भाषा) कोझिकोड में इस सप्ताह की शुरुआत में पति के हमले में घायल हुई महिला ने रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान फारूक के पांडीसाला रोड निवासी मुनीरा एम के (32) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति ने 24 दिसंबर को पूर्वाह्न करीब 9:40 बजे घटना को अंजाम दिया था। मुनीरा के कथित तौर पर पैसे देने से इनकार करने कर दिया था जिससे क्षुब्ध होकर अब्दुल जब्बार ने उस पर एक धारदार हथियार से हमला कर दिया था।
उसने बताया कि इस हमले में महिला के सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आई थीं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मुनीरा को तुरंत कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जब्बार को घटना के बाद तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि जब्बार को नशे की लत है और उसने पहले भी मुनीरा पर हमले किये थे।
पुलिस ने बताया कि जब्बार के खिलाफ 24 दिसंबर को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। उसने कहा कि मुनीरा की मौत के बाद प्राथमिकी में अब हत्या की धारा जोड़ दी गई है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भाषा सुमित धीरज
धीरज

Facebook



