RRB Group D Vacancy: अब 10वीं पास युवाओं का रेलवे जॉब का सपना होगा सच! ग्रुप-डी के 22,000 पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन!

रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नए साल में बंपर भर्ती शुरू होने जा रही है। ग्रुप डी के 22,000 पदों के लिए संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होगी।

RRB Group D Vacancy: अब 10वीं पास युवाओं का रेलवे जॉब का सपना होगा सच! ग्रुप-डी के 22,000 पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख से शुरू हो रहे आवेदन!

(RRB Group D Vacancy / Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: December 28, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: December 28, 2025 12:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बंपर भर्ती: 22,000 पदों पर नियुक्ति
  • योग्यता: 10वीं पास और ITI धारक आवेदन कर सकते हैं
  • महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन 21 जनवरी 2026 से शुरू, अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026

RRB Group D Vacancy: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के 22,000 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी है। विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2026 से आवेदन कर सकेंगे। यह मौका 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF फॉर्मेट में उपलब्ध होगा और इसे rrbapply.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।

RRB Group D Vacancy: ट्रैक मेंटेनर पदों पर सबसे ज्यादा रिक्तियां

Group D भर्ती में सबसे ज्यादा पद ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 4 के लिए हैं, जिनके लिए 11,000 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा प्वाइंट्समैन और असिस्टेंट पदों के लिए भी भर्ती होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 है।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, ITI धारक भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत योग्यता और पात्रता विवरण RRB की विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा।

 ⁠

चयन प्रक्रिया

Group D भर्ती के लिए चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा। CBT पास करने वाले उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होंगे। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होंगे। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, OBC, EWS: 500 रुपये
  • SC, ST, PH, EBC और सभी वर्ग की महिलाएं: 250 रुपये

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले RRB की वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • ‘Various Posts in Level 1 of 7th CPC Pay Matrix’ लिंक पर क्लिक करें।
  • New Registration लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, माता का नाम, आधार, 10वीं के मार्क्स, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • लॉग-इन करने के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवदेन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें।
  • अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।