Krrish Ka Gana Sunega Boy: ‘कृष का गाना सुनेगा’ वाले धूम को मिला 1 लाख रुपए का ऑफर, एक गाने ने रातोंरात बना दिया स्टार, जानिए किसने दिया मौका
Krrish Ka Gana Sunega Boy: 'कृष का गाना सुनेगा' वाले धूम को मिला 1 लाख रुपए का ऑफर, एक गाने ने रातोंरात बना दिया स्टार, जानिए किसने दिया मौका
Krrish Ka Gana Sunega Boy: 'कृष का गाना सुनेगा' वाले धूम को मिला 1 लाख रुपए का ऑफर, एक गाने ने रातोंरात बना दिया स्टार / Image: Viral Video
- 'धूम' को एक गाने के लिए 1 लाख रुपए और हवाई यात्रा का ऑफर
- 'कृष' का गाना पिंटू के अंदाज की वजह से फिर से ट्रेंड कर रहा
- पिंटू अभी भी अपनी गरीबी और सादगी से जुड़ा हुआ
जमशेदपुर: Krrish Ka Gana Sunega Boy आधुनिकता के इस दौर में खुद को रातोरात फेमस करने का सबसे आसान रास्ता सोशल मीडिया है, जिसके जरिए दुनिया के कई लोगों ने अपनी पहचान कायम की है। सोशल मीडिया ने रातों रात किसी को स्टार बना दिया है तो किसी की पोल भी खोलकर रख दी है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, समझ तो गए होगे…जी हां हम बात कर रहे हैं ”कृष का गाना सुनेगा” की। इस वीडिया ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा है और अब इस गाने के माध्यम से फेमस होने वाले ‘धूम’ को लाखों रुपए के ऑफर आने शुरू हो गए हैं।
धूम को मिला 1 लाख रुपए का ऑफर
Krrish Ka Gana Sunega Boy दरअसल इस ‘दिल ना दीया’ गाना गाने वाले शख्स ने ”धूम” नाम से अपनी पहचान बनाई है। लोग सोशल मीडिया पर इस शख्स को इसी नाम से जानते हैं, लेकिन उसका असली नाम पिंटू है। धूम झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है और वह कचरा बीननकर अपना गुजारा करता है। पिंटू बेहद गरीब परिवार से है और उसके माता पिता का नाम ओम प्रकाश और पार्वती है। ‘दिल ना दिया ले बेटा’ के बीच अब धूम का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसे गाने के लिए 1 लाख रुपए का ऑफर दिया गया है।
कचरा बीनकर करता है गुजारा
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि धूम मोबाइल पर बात कर रहा है, जिसमें सामने वाला शख्स उसे 1 लाख रुपए देने का ऑफर करता है। इतना ही नहीं सामने वाला शख्स उसे प्लेन में लाने की बात करता है, लेकिन धूम इसे मजाक समझता है और कहता है कि मैं पैदल की पैसा बिनते—बिनते आ जाउंगा। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि धूम को ऑफर देने वाला शख्स कौन है। फिलहाल मौजूदा समय में 21 साल पहले आई ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म कृष का ‘दिल ना दीया’ (Dil Na Diya Song) गाना जमकर ट्रेंड कर रहा है, जिसकी वजह कचरा बीनने वाला एक करीब लड़का है।
#krrish
pic.twitter.com/0ISJH1yG8i— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) December 28, 2025
मोनालिसा को भी रातोंरात मिली शोहरत
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया सनसनी को मोटी रकम का ऑफर मिला हो। इससे पहले प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माला बेचने पहुंची मोनालिसा को भी बॉलीवुड से ऑफर मिला और अब जल्द ही उसकी फिल्म रिलीज होने वाली है। मोनालिसा को देखकर आज कोई नहीं कहेगा कि कल तक महाकुंभ में ये लड़की माला बेचती थी और आज ये वो स्टार बन चुकी है।

Facebook



