Sasur Bahu News Today: सुहागरात से पहले ही ससुर ने बहू को भगा दिया घर से, दूल्हे के अरमानों पर फेर दिया पानी, वायरल हो रहा वीडियो
Sasur Bahu News Today: सुहागरात से पहले ही ससुर ने बहू को भगा दिया घर से, दूल्हे के अरमानों पर फेर दिया पानी, वायरल हो रहा वीडियो
Sasur Bahu News Today: सुहागरात से पहले ही ससुर ने बहू को भगा दिया घर से, दूल्हे के अरमानों पर फेर दिया पानी: Image: IBC24
- बहू को ससुर ने डंडे के जोर पर घर से बाहर निकाल दिया
- युवक-युवती ने एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी
- पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पिता का गुस्सा शांत नहीं हुआ
मनीष राज, जालौन: Sasur Bahu News Today मोहल्ला बघौरा बाईपास इलाके से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसअल यहां एक पिता ने अपने बेटे और बहू को घर से डंडा मारकर भगा दिया। बताया जा रहा है कि दोनों शादी के बाद पहली बार घर आए थे, जिससे नाराज होकर पिता ने दोनों को भगा दिया। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Sasur Bahu News Today मिली जानकारी के अनुसार मामला उरई कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक साल पहले कोर्ट में शादी कर ली थी, लेकिन इस बात की परिवार वालों को जानकारी नहीं थी। वहीं, शुक्रवार को दोनों ने शारदा पीठ बैरागढ़ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से फिर से शादी की और इसके बाद लड़का अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचा।
#जालौन
▶️नवविवाहिता को ससुर ने डंडा मारकर घर से निकाला बाहर
▶️प्रेमी-प्रेमिका ने एक साल पहले किया था कोर्ट मैरिज
▶️आज शुक्रवार को शारदा पीठ बैरागढ़ मंदिर से दोनों ने किया प्रेम विवाह#jalaun @Uppolice @jalaunpolice pic.twitter.com/z78jHxVtGQ— IBC24 UP/UK (@ibc24upuk) December 28, 2025
वहीं, जब दोनों नवदंपति घर पहुंचे तो दरवाजे पर दूल्हे का पिता डंडे लेकर खड़ा हुआ था। जैसे नवदंपति झार के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने लगे दोनों को ससुर ने मारकर खदेड़ दिया। नवविवाहित बहू ने यूपी 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करवाने की कोशिश की, हालांकि दोनों मानने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं, अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
- Rewa Crime News: मालिक की हैवानियत का लाइव वीडियो! आधी रात अपने ही कर्मचारी के साथ कर दिया ऐसा कांड, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह
- New Service for pensioners: पेंशनधारकों को नए साल का बड़ा तोहफा.. सरकार ने शुरू कर दी ये नई सेवा, अब घर बैठे मिल जाएगी ये सुविधा

Facebook



