केरल के मलप्पुरम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

केरल के मलप्पुरम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

केरल के मलप्पुरम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की
Modified Date: April 6, 2025 / 02:43 pm IST
Published Date: April 6, 2025 2:43 pm IST

मलप्पुरम (केरल), छह अप्रैल (भाषा) उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में रविवार सुबह घर में प्रसव के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतका आसमा चट्टीपराम्बू की निवासी थी और पांचवें बच्चे को जन्म देते समय उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद, आसमा का पति सिराजुद्दीन शव को एर्नाकुलम जिले के पेरुम्बवूर स्थित अपने पैतृक घर ले गया।

 ⁠

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दंपति के घर पहुंची और उसने शव को पेरुम्बवूर तालुक अस्पताल भेजा।

पुलिस ने बताया कि आसमा का शव तड़के पेरुम्बवूर लाया गया और मामले में जांच शुरू की गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पेरुम्बवूर पुलिस सहायता कर रही है तथा मुख्य जांच मलप्पुरम पुलिस द्वारा की जा रही है।

भाषा राखी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में