दिल्ली के नरेला में कार के पेड़ से टकराने से महिला की मौत, पांच घायल

दिल्ली के नरेला में कार के पेड़ से टकराने से महिला की मौत, पांच घायल

दिल्ली के नरेला में कार के पेड़ से टकराने से महिला की मौत, पांच घायल
Modified Date: November 30, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: November 30, 2025 9:23 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पर से चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे वह वह सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे नरेला-बवाना रोड पर घोगा क्रॉसिंग के पास हुई।

अधिकारी ने बताया कि एक राहगीर से सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

 ⁠

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक यात्री ज्योति (21) को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अन्य घायलों में प्रशांत (22), अमित (24), 22 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय महिला और छह महीने की बच्ची का इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि समूह एक साथ यात्रा कर रहा था तभी चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।

अधिकारी ने बताया कि जोरदार टक्कर के कारण कार के अगले हिस्से को भारी क्षति पहुंची।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया है तथा पीड़ित परिवारों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में