दिल्ली में पानी गर्म करते वक्त करंट लगने से महिला की मौत

दिल्ली में पानी गर्म करते वक्त करंट लगने से महिला की मौत

दिल्ली में पानी गर्म करते वक्त करंट लगने से महिला की मौत
Modified Date: November 10, 2025 / 11:27 am IST
Published Date: November 10, 2025 11:27 am IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) मणिपुर की 23 वर्षीय एक महिला की दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर स्थित अपने घर में बिजली की रॉड से पानी गर्म करते समय करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस घटना के संबंध में रविवार रात आठ बजकर 19 मिनट पर सूचना मिली थी।

पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और देखा कि महिला अपने बाथरूम में बेहोश पड़ी थी और उसके हाथ में बिजली की एक रॉड थी।

 ⁠

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला नहाने गई थी और पानी गर्म करने के लिए बिजली की रॉड का इस्तेमाल कर रही थी। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो उसी इमारत में रहने वाली उसकी दोस्त उसे देखने गई और दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया।’’

पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल के शवगृह ले जाया गया।

पुलिस ने कहा कि यह बिजली का करंट लगने का मामला प्रतीत होता है और अभी तक किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में