महिला चिकित्सक आत्महत्या मामला: पंकजा मुंडे ने परिजनों से की मुलाकात, न्याय का भरोसा दिलाया
महिला चिकित्सक आत्महत्या मामला: पंकजा मुंडे ने परिजनों से की मुलाकात, न्याय का भरोसा दिलाया
बीड, 26 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र की मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पंकजा मुंडे ने रविवार को सतारा के फलटण में इस हफ्ते कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली चिकित्सक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित बीड जिले की रहने वाली और सतारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक का शव बृहस्पतिवार रात फलटण कस्बे के एक होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला था।
अपनी हथेली पर लिखे ‘सुसाइड नोट’ में महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदाने ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। दोनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंडे ने कहा, “युवा डॉक्टर की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। मैं पूरी तरह से उनके परिवार के साथ खड़ी हूं। न्याय हर हाल में होना चाहिए। जब तक उनके परिजनों को न्याय नहीं मिल जाता, मैं चैन से नहीं बैठूंगी।”
उन्होंने इस मामले में सतारा के पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी से भी बातचीत की।
मुंडे ने बताया कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगी।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष

Facebook



