बेंगलुरु में रेल पटरियों के पास सूटकेस में मृत मिली महिला की गला घोंटकर की गई थी हत्या : पुलिस

बेंगलुरु में रेल पटरियों के पास सूटकेस में मृत मिली महिला की गला घोंटकर की गई थी हत्या : पुलिस

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 06:15 PM IST
,
Published Date: May 22, 2025 6:15 pm IST

बेंगलुरु, 22 मई (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चंदपुरा में बुधवार को रेलवे पटरियों के पास जिस अज्ञात महिला का शव एक सूटकेस के अंदर मिला था, उसकी गला घोंटकर हत्या की गयी थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह शव सूर्या सिटी के पास अनेकल में रेलवे पटरियों पर एक लावारिस सूटकेस में मिला था।

पुलिस को संदेह है कि कहीं और उसकी हत्या कर दी गयी हो तथा शव को चलती ट्रेन से अनेकल में फेंक दिया गया हो।

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सी.के. बाबा ने कहा, ‘‘महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी और शव को संभवतः चलती ट्रेन से फेंक दिया गया ।

उन्होंने कहा,‘‘ हम मामले की जांच कर रहे हैं और हमारी प्राथमिकता मृत महिला की शिनाख्त करना है।’’

बाबा के अनुसार प्राथमिक जांच में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि महिला के साथ बलात्कार किया गया हो। उसके शव पर चोट का कोई निशान भी नहीं है।

भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103 और 238 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)