स्टेशन में गूंजी किलकारी, पति के साथ बस का इंतजार कर रही महिला ने दिया बच्ची को जन्म

स्टेशन में गूंजी किलकारी, पति के साथ बस का इंतजार कर रही महिला ने दिया बच्ची को जन्म! Woman Gave Birth at The Bus Station

स्टेशन में गूंजी किलकारी, पति के साथ बस का इंतजार कर रही महिला ने दिया बच्ची को जन्म

Woman Gave Birth at The Bus Station

Modified Date: June 18, 2024 / 09:04 am IST
Published Date: June 18, 2024 9:04 am IST

करीमनगर: Woman Gave Birth at The Bus Station करीमनगर बस अड्डे पर तेलंगाना सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) के कर्मचारियों ने बस का इंतजार करते समय प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद एक महिला का प्रसव कराया। महिला (35) ओडिशा की रहने वाली है और वह मजदूरी करती है। रविवार को बस अड्डे पर वह अपने पति के साथ बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

Read More: शुक्र नक्षत्र गोचर से चमकेगा इन 4 राशिवालों का भाग्य, लव लाइफ से लेकर बिजनेस तक सब कार्यों में मिलेगी सफलता 

Woman Gave Birth at The Bus Station करीमनगर बस डिपो के प्रबंधक रजनी कृष्णा ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महिला के पति ने इस बात की सूचना दी, जिसके बाद बस अड्डे पर ही प्रसव के लिए जगह की व्यवस्था की गई।

 ⁠

Read More: India News Today 18 June Live Update : आज खिल उठेंगे किसानों के चेहरे, पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 

उन्होंने कहा कि महिला सुपरवाइजर और सफाईकर्मियों ने महिला के चारों ओर साड़ियां डाल दीं और उसका सामान्य प्रसव हुआ। उसने एक लड़की को जन्म दिया। बाद में मां और बच्चे को करीमनगर के एक सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने महिला की समय पर मदद करने के लिए करीमनगर बस स्टेशन की महिला आरटीसी कर्मियों की सराहना की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।