राजधानी में महिला पत्रकार से Uber ऑटो में छेड़छाड़, शिकायत की कोशिश की तो उबर एप भी मिला बंद

राजधानी में महिला पत्रकार से Uber ऑटो में छेड़छाड़ ! Woman journalist molested in Uber auto in capital

राजधानी में महिला पत्रकार से Uber ऑटो में छेड़छाड़, शिकायत की कोशिश की तो उबर एप भी मिला बंद
Modified Date: March 3, 2023 / 05:36 am IST
Published Date: March 3, 2023 12:57 am IST

नयी दिल्ली: Woman journalist molested in Uber auto in capital प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की एक महिला पत्रकार का उबर के ऑटो रिक्शा चालक ने कथित रूप से उत्पीड़न किया। पत्रकार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है। दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि उसे इस संबंध में शिकायत मिली है और उसने इसे लेकर दिल्ली पुलिस तथा टैक्सी कंपनी उबर को नोटिस जारी किया है। महिला पत्रकार का कहना है कि वह जल्द ही इस संबंध में पुलिस में शिकायत करेंगी।

Read More: सदन में भिड़े ‘मान्यवर’… जंग से निकला ‘जानवर’ ! क्या इसी रवैये के साथ बजट सत्र चलेगा और आखिर ये गतिरोध कैसे हटेगा? 

महिला पत्रकार ने बुधवार को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में ट्विटर पर बताया। वह उबर ऐप की मदद से ऑटो लेकर न्यू फ्रेंड्स कालोनी से मालवीय नगर जा रही थीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपने घर से दोस्त के घर जाने के लिए ऑटो लिया। कुछ देर बाद मैंने महसूस किया कि ऑटो चालक वाहन में साइड में लगे शीशे से मुझे देख रहा है, मेरे वक्ष को घूर रहा है। मैं दाहिनी ओर खिसक गयी और अब बायीं ओर लगे शीशे में नजर नहीं आ रही थी।’’

 ⁠

Read More: Sarkari Naukari: समूह ‘ग’ के पदों के लिए अब नहीं होगा साक्षात्कार, सीधी होगी भर्ती, राज्य मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला 

पत्रकार ने लिखा, ‘‘उसने फिर दाहिनी ओर लगे शीशे में देखना शुरू कर दिया। इस पर मैं बिलकुल बायीं ओर खिसक गयी और अब मैं किसी भी शीशे में नजर नहीं आ रही थी। फिर मुझे देखने के लिए वह बार-बार पीछे मुड़ने लगा। मैंने सबसे पहले उबर के सुरक्षा उपायों का उपयोग करने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार नंबर डायल किया तो आवाज स्पष्ट नहीं थी, और जब उन्होंने ऑटो चालक को टोका एवं शिकायत करने की बात कही तो उसने कहा ‘‘कर लो।’’

Read More: महादेव ऐप को लेकर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- इस ऐप से मध्यप्रदेश के कई नेता जुड़े हैं 

महिला ने आरोप लगाया, ‘‘मैंने फिर से नंबर मिलाया लेकिन नेटवर्क खराब होने के कारण आवाज सुनायी नहीं दे रही थी।’’ उन्होंने कहा कि वह राइड कैंसिल नहीं कर सकती थीं, क्योंकि यह कम दूरी की थी। संपर्क करने पर उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह दिल्ली महिला आयोग और उबर को शिकायत दे चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कई घंटे बाद उबर सपोर्ट (ग्राहक सेवा केन्द्र) ने मुझसे संपर्क किया और मैंने शिकायत दर्ज करायी।’’ संपर्क करने पर पुलिस ने बताया कि उसे इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके दिल्ली महिला आयोग ने छह मार्च तक कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।