FB से शुरू हुई दोस्ती और प्यार के बाद अब शादी, युवक ने ठुकराया प्रस्ताव तो युवती ने फेंक दिया तेजाब

महिला (35) दो बच्चों की मां भी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

FB से शुरू हुई दोस्ती और प्यार के बाद अब शादी, युवक ने ठुकराया प्रस्ताव तो युवती ने फेंक दिया तेजाब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: November 20, 2021 10:44 pm IST

इडुक्की, (भाषा) महिला ने कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने के लिए शनिवार को एक व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया। महिला (35) दो बच्चों की मां भी है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह भी पढ़ें : सरकार से नाराज हुए 70 हजार बिजलीकर्मी, 52 जिलों के कर्मचारियों ने की प्रदर्शन की तैयारी

पुलिस ने बताया कि तिरूवनंतपुरम के रहने वाले अरूण कुमार (28) का राज्य की राजधानी के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को शीबा नाम की महिला ने उन पर तेजाब फेंक दिया जिससे उनकी आंखों की रोशनी जाने का खतरा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : पति से अलग होने के बाद पूर्व पोर्न एक्ट्रेस मियां खलीफा ने इस अंदाज में बॉयफ्रेंड को किया Kiss, वायरल हुआ वीडियो

पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चिकित्सकों का कहना है कि उनकी आंख की रोशनी जा सकती है। उनकी मुलाकात फेसबुक के माध्यम से हुई थी लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। वह संबंध समाप्त करना चाहते थे लेकिन उसने उन्हें ब्लैकमेल करना चाहा और पैसे की मांग की।’’

यह भी पढ़ें : धान खरीदी के लिए पंजीयन की आखिरी तारीख खत्म, इस साल 23,94,370 किसानों से की जाएगी धान खरीदी

उन्होंने बताया कि कुमार अपने एक रिश्तेदार और दोस्त के साथ अदिमाली में एक गिरजाघर के पास 16 नवंबर को महिला को पैसे देने गए हुए थे।

गिरजाघर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से आज पता चला कि शीबा कुमार के पीछे खड़ी थी और उसने आगे आकर उनके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। इस दौरान वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गई।

यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan Awards 2021: स्वच्छता में Chhattisgarh अव्वल, मिला सबसे स्वच्छ राज्य का Award

पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में कल मामला दर्ज किया गया और शीबा को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : ड्यूटी के दौरान रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीते नजर आए आरक्षक, वायरल हुआ वीडियो


लेखक के बारे में