जरकीहोली के साथ कथित वीडियो में नजर आने वाली महिला ने सुरक्षा की गुहार लगाई

जरकीहोली के साथ कथित वीडियो में नजर आने वाली महिला ने सुरक्षा की गुहार लगाई

  •  
  • Publish Date - March 13, 2021 / 07:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

बेंगलुरु, 13 मार्च (भाषा) कर्नाटक के भाजपा विधायक रमेश जरकीहोली के एक साथ एक वीडियो में कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में नजर आने वाली महिला ने शनिवार को राज्य सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई।

गृह मंत्री बासवराज बोम्मई से महिला ने कहा, ” मेरे पास सुरक्षा नहीं है। मैं आपसे सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध करती हूं।”

महिला ने कहा कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कैसे यह वीडियो बनाया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश में महिला ने कहा, ” वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद मेरी गरिमा समाप्त हो गई है। लोग हमारे घर में आकर मेरे बारे में जानकारी मांग रहे हैं। मेरे माता-पिता ने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। मैं भी तीन-चार बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी हूं।”

किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन होने की बात से इंकार करते हुए उन्होंने दावा किया, ” रमेश जरकीहोली ने उन्हें नौकरी की पेशकश की थी और अब वीडियो जारी कर दिया गया। मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ?”

भाषा

शफीक सुभाष

सुभाष