नोएडा (उप्र), 26 सितंबर (भाषा) जिले में थाना दादरी क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को बाइक सवार दो बदमाशों ने कथित तौर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मिया खान ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे थाना दादरी क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में रहने वाली 40 वर्षीय राजकुमारी (पत्नी पुष्पेंद्र) अपने घर से बाहर जा रही थी, तभी बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।
खान ने बताया कि राजकुमारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि मृतका की बेटी के अनुसार, राजकुमारी का पलवल निवासी उसकी एक रिश्तेदार के साथ कोई विवाद था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमेरिकी राजदूत ने अरुणाचल का दौरा किया
8 hours agoराकांपा के नाम और चुनाव चिह्न की लड़ाई : शरद…
8 hours agoमहिला और उसके दो बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या…
8 hours ago