नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के शाहदरा इलाके में झगड़े के बाद 20 वर्षीय एक महिला की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपी की पहचान रिजवान (20) के रूप में हुई है। उसने सोमवार रात सायरा पर दो गोलियां चलायीं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिजवान और सायरा घटना के समय सैर पर थे। ‘हमने कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। वे पहले सामान्य रूप से टहल रहे थे, लेकिन फिर ऐसा लगा कि उनके बीच झगड़ा हुआ।’
सूत्र ने बताया, ‘रिजवान ने पिस्तौल निकाली और उसके सिर पर और पीठ पर गोली मार दी और भाग गया।’
पीड़िता के दो भाई और दो बहनें हैं। हाल ही में मां के निधन के बाद वह अपनी बहन सईदा (41) और उसके पति के साथ कुड़ी कॉलोनी में रहने लगी। उसके पिता का बहुत पहले निधन हो चुका है।
सायरा के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह सोमवार की रात खाना खाने के बाद सोने चली गई लेकिन रात 10 बजे के आसपास वह घर में नहीं थी। परिवार के सदस्यों को किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं था क्योंकि सायरा अक्सर रिजवान से मिलने के लिए बाहर जाती थी।
सोमवार देर रात करीब दो बजे उन्हें मामले की जानकारी पुलिस से मिली, जो उनके घर पर पूछताछ करने पहुंची थी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार देर रात पीसीआर कॉल मिली कि एक महिला को गोली लगी है और वह बेहोश पड़ी है।
अधिकारी ने बताया कि जीटीबी एन्क्लेव थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद किया।
अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए अपराध टीम को बुलाया गया। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने आरोपी को गिरफ्तार करने और यह पता लगाने के लिए कई टीम बनाई है कि उसने पिस्तौल कहां से खरीदी और उसकी पृष्ठभूमि क्या है। शुरुआत में हमें लगा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। लेकिन हमारी टीम सभी कोणों से पूरे मामले की जांच कर रही हैं।’
भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)