पूर्वी दिल्ली में मंदिर के अंदर महिला की चाकू घोंपकर हत्या
पूर्वी दिल्ली में मंदिर के अंदर महिला की चाकू घोंपकर हत्या
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में स्थित एक मंदिर के अंदर रविवार को 48 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीम गठित की हैं।
यह घटना अपराह्न करीब 12 बजे डीडीए(दिल्ली विकास प्राधिकरण) फ्लैट परिसर में स्थित मंदिर में हुई, जब महिला पूजा कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) फोन पर घटना की सूचना मिली।
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने एक बयान में कहा, “फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि दो युवकों ने मंदिर में एक महिला पुजारिन के सिर पर चाकू से हमला किया है।”
डीसीपी ने बताया कि पीड़िता की पहचान मानसरोवर पार्क निवासी कुसुम शर्मा के रूप में हुई है। महिला के सिर और शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल कुसुम शर्मा को गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कुसुम पर चाकू से बार-बार हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है, हालांकि मामले की जांच जारी है।”
डीसीपी ने बताया, ‘मामले में जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं।’
एक अधिकारी ने कहा, “इलाके और आसपास के कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि हत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह व्यक्तिगत रंजिश या सुनियोजित हमले का मामला लग रहा है। अधिकारी ने कहा, “सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।”
पुलिस ने घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की है।
मानसरोवर पार्क थाने में इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
भाषा प्रचेता दिलीप
दिलीप

Facebook



