VIDEO: पूर्व मुख्यमंत्री की कार पर महिला ने फेंके 2 लाख रुपए, कहा मुआवजा नहीं न्याय चाहिए, जाने क्या है पूरा मामला
पूर्व मुख्यमंत्री की कार पर महिला ने फेंके 2 लाख रुपए, कहा मुआवजा नहीं न्याय चाहिए! Woman throws Rs 2 lakh on former CM in Karnataka
बेंगलुरु: former CM in Karnataka: कर्नाटक के बागलकोट जिले में केरूर हिंसा में एक और मोड़ आ गया है। हिंसा में घायल हुए चार लोगों में से एक परिवार की महिला ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया मुआवजे में मिले दो लाख रुपए उसकी कार पर फेंक दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया की कार का पीछा करते हुए दो लाख रुपये की गड्डी उनके एस्कॉर्ट पर फेंक देती है और चिल्लाते हुए कहती है कि मुवाजा नहीं न्याय चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
former CM in Karnataka: जानकारी के अनुसार, हिंसा में घायलों के परिजनों से इतने दिनों तक कोई मिलने नहीं आया। इस बात से नाराज परिजनों ने पूर्व सीएम के काफिले के गुजरने के दौरान जमकर हंगामा किया और उसकी कार पर दो लाख रुपए फेंक दिए।
former CM in Karnataka: बता दें कि कथित तौर पर एक छेड़खानी की घटना को लेकर बागलकोट जिले के केरूर शहर में हिंसा हो गया जिसमें तीन लोगों के साथ चाकूबाजी की वारदात हुई थी। मामले में पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। हिंसा में पुलिस ने चार शिकायते दर्ज की थी। पूर्व सीएम ने मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपए दिए थे।
Read More: टला बड़ा हादसा: एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त फ्लाइट में आई खराबी, 222 यात्री थे सवार
former CM in Karnataka: वहीं घायलों से मिलने पूर्व सीएम सिद्धारमैया अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान घायल लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। वहीं घायलों में से एक के परिजन ने शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया द्वारा दिए गए 2 लाख रुपए को उसकी कार पर ही फेंक दिया और चिल्लाती रही और बोली कि उन्हें पैसे नहीं बल्कि शांति और बेहतर कानून व्यवस्था चाहिए, साथ ही हिंसा के दोषियों को पकड़ा जाए।
#Karnataka -Compensation money which was given by @siddaramaiah was thrown back at him by the family of victims. #Siddaramaih gave 2lakh rupees for the injured when visited them.
Their demand is not the money but to maintain law and order situation and arrest the culprits. pic.twitter.com/lsLcylbpXf— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 15, 2022

Facebook



