VIDEO: पूर्व मुख्यमंत्री की कार पर महिला ने फेंके 2 लाख रुपए, कहा मुआवजा नहीं न्याय चाहिए, जाने क्या है पूरा मामला

पूर्व मुख्यमंत्री की कार पर महिला ने फेंके 2 लाख रुपए, कहा मुआवजा नहीं न्याय चाहिए! Woman throws Rs 2 lakh on former CM in Karnataka

  •  
  • Publish Date - July 16, 2022 / 04:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

बेंगलुरु: former CM in Karnataka: कर्नाटक के बागलकोट जिले में केरूर हिंसा में एक और मोड़ आ गया है। हिंसा में घायल हुए चार लोगों में से एक परिवार की महिला ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया मुआवजे में मिले दो लाख रुपए उसकी कार पर फेंक दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया की कार का पीछा करते हुए दो लाख रुपये की गड्डी उनके एस्कॉर्ट पर फेंक देती है और चिल्लाते हुए कहती है कि मुवाजा नहीं न्याय चाहिए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: 10 IAS का प्रमोशन, दो को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें सूची…

former CM in Karnataka: जानकारी के अनुसार, हिंसा में घायलों के परिजनों से इतने दिनों तक कोई मिलने नहीं आया। इस बात से नाराज परिजनों ने पूर्व सीएम के काफिले के गुजरने के दौरान जमकर हंगामा किया और उसकी कार पर दो लाख रुपए फेंक दिए।

Read More: एक बार​ फिर धमाल मचाने आया जियो का ये प्लान, Free Calling, Data के साथ मिलेगा का कई सारे फायदे

former CM in Karnataka: बता दें कि कथित तौर पर एक छेड़खानी की घटना को लेकर बागलकोट जिले के केरूर शहर में हिंसा हो गया जिसमें तीन लोगों के साथ चाकूबाजी की वारदात हुई थी। मामले में पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। ​हिंसा में पुलिस ने चार शिकायते दर्ज की थी। पूर्व सीएम ने मुआवजे के तौर पर दो लाख रुपए दिए थे।

Read More: टला बड़ा हादसा: एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त फ्लाइट में आई खराबी, 222 यात्री थे सवार

former CM in Karnataka: वहीं घायलों से मिलने पूर्व सीएम सिद्धारमैया अस्पताल पहुंचे थे। इसी दौरान घायल लोगों के परिजन को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। वहीं घायलों में से एक के परिजन ने शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया द्वारा दिए गए 2 लाख रुपए को उसकी कार पर ही फेंक दिया और चिल्लाती रही और बोली कि उन्हें पैसे नहीं बल्कि शांति और बेहतर कानून व्यवस्था चाहिए, साथ ही हिंसा के दोषियों को पकड़ा जाए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…