Women loco pilot has to give information to male staff for this private work.

Female Loco Pilots Pain: इस प्राइवेट काम के लिए देनी पड़ती है कई पुरुष स्टाफ को जानकारी, महिला लोको पायलट ने बयां किया दर्द

Female Loco Pilots Pain: इस प्राइवेट काम के लिए देनी पड़ती है कई पुरुष स्टाफ को जानकारी, महिला लोको पायलट ने बयां किया दर्द

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 02:01 PM IST, Published Date : May 26, 2024/2:01 pm IST

नई दिल्ली: Female Loco Pilots Pain दुनिया की सबसे लंबी रेल लाइन की बात करें तो पहला नाम भारतीय रेल का आता है। बीते कुछ सालों में भारतीय रेल ने ताबड़तोड़ तरक्की करते हुए नई तकनीकों को अपनाया है। नई तकनीकों को अपनाने के ​साथ—साथ भारतीय रेलवे ने यात्रियों को अधिक सुविधा देने वाले फैसले भी लिए हैं। लेकिन भारतीय रेल की कई ऐसी परंपराएं भी हैं जिसे आज तक भारतीय रेलवे ने नहीं बदला है और अब ये परंपराएं और नियम रेलवे कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनते जा रही है। इन्हीं मुसीबतों को लेकर हाल ही में महिला लोको पायलट ने अपनी समस्याओं को लेकर विरोध किया है।

Read More: Bemetara Factory Blast: ‘नि:संदेह जांच और सख्त कार्रवाई होगी..’, बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Female Loco Pilots Pain दरअसल माल गाड़ी चलाने वाली महिला ने विरोध करते हुए कहा है कि यदि हमें शौचालय जाने के लिए अनुरोध करना होता है तो हमें पुरुष लोको पायलट को बताना होगा, जो स्टेशन मास्टर को सूचित करता है। फिर स्टेशन मास्टर इसे आगे कंट्रोल रूम को बताता है, जो रेलगाड़ियों के संचालन का प्रबंधन करता है।

Read More: Hot Bhabhi Sexy Video: हॉट भाभी ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, कैमरे के सामने ही बदले कपड़े, वायरल हुआ सेक्सी वीडियो

उन्होंने कहा , “ये सभी बातचीत रेंज के दर्जनों अन्य अधिकारियों तक भी वॉकी-टॉकी के माध्यम से पहुंचती है। स्टेशन पर हर जगह यह संदेश प्रसारित हो जाता है कि एक महिला लोको पायलट शौचालय जाना चाहती है। महिला चालकों ने कहा कि अनौपचारिक रूप से अपनाई गई यह मौजूदा प्रथा शर्मनाक है और उनकी सुरक्षा से समझौता करने के समान है।”

Read More: Bank Holidays in June 2024: जून महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट 

उनके अनुसार, भारतीय रेलवे में कार्यरत 1700 से अधिक महिला ट्रेन चालकों में से 90 प्रतिशत सहायक लोको पायलट हैं, जो यात्री रेल या मालगाड़ियों के पुरुष लोको पायलट के सहायक के रूप में काम करती हैं। एक अन्य महिला लोको पायलट ने बताया, “एक बार जब मैं एक मालगाड़ी पर पुरुष चालक के साथ ड्यूटी पर थी तो मुझे इस कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा। एक यात्री ट्रेन में कोई चालक किसी भी डिब्बे में शौचालय जा सकता है, लेकिन मालगाड़ी के मामले में आपको स्टेशन पर उतरना होगा।”

Read More: Video : धर्मशाला के नाम पर नहीं दिया चंदा, फिर जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोग हुए घायल, देखें वीडियो 

उन्होंने दावा किया कि उस समय जब वह इंजन से बाहर निकलीं और स्टेशन पर आईं तो कुछ अधिकारी, जो वॉकी-टॉकी संदेशों के माध्यम से पहले से इस अनुरोध के बारे में जानते थे, उन्हें देख रहे थे और उन्हें बहुत असहज महसूस हुआ। कई महिला लोको पायलट ने कहा कि छोटे स्टेशनों के शौचालयों का उपयोग करने के लिए इंजन से बाहर निकलना भी उनके लिए असुरक्षित है, जो आमतौर पर सुनसान इलाकों में स्थित होते हैं।

Read More: Gutkha-Pan Masala Ban in Telangana : अब इस राज्य में गुटखा और पान मसाला पर लगा बैन, खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने इस वजह से लिया फैसला

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो