द्रमुक के युवा नेता पर यौन उत्पीड़न के आरोपों की तत्काल जांच की जाए: महिला आयोग
द्रमुक के युवा नेता पर यौन उत्पीड़न के आरोपों की तत्काल जांच की जाए: महिला आयोग
नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा शाखा के एक पदाधिकारी के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है।
खबरों के अनुसार, आरोप संबंधित पदाधिकारी की पत्नी ने लगाए हैं, जिसने दावा किया कि आरोपी ने लड़कियों को ‘‘राजनीतिक नेताओं से संबंध बनाने’’ के लिए मजबूर किया।
आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस मामले को ‘‘गंभीर और परेशान करने वाला’’ बताया तथा तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की तत्काल, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने को कहा है।
महिला आयोग ने पीड़िता की सुरक्षा, स्वतंत्र जांच दल के गठन और मामले में किसी भी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसने तमिलनाडु पुलिस से भारतीय न्याय संहिता, 2023 की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज करने और प्राथमिकी की प्रति के साथ तीन दिन के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



