महिला आयोग ने पुणे में पत्रकार पर हमले का संज्ञान लिया, तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

महिला आयोग ने पुणे में पत्रकार पर हमले का संज्ञान लिया, तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी

महिला आयोग ने पुणे में पत्रकार पर हमले का संज्ञान लिया, तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
Modified Date: July 17, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: July 17, 2025 5:38 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पत्रकार स्नेहा बर्वे से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। चार जुलाई को पुणे के पास अवैध निर्माण के बारे में रिपोर्टिंग करते समय उन पर कथित रूप से डंडे से निर्मम हमला किया गया था।

आयोग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद बर्वे बेहोश हो गयी थीं।

एनसीडब्ल्यू ने कहा कि घटना की गंभीरता के बावजूद मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे मामले से निपटने के तरीके पर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं।

 ⁠

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजय राहटकर ने हमले की कड़ी निंदा की है और संबंधित पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं कि मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को उचित चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की जाए।

आयोग ने तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में