बजट में किए गए 99 प्रतिशत से अधिक वादों पर काम शुरू हुआ : गोवा के मुख्यमंत्री
बजट में किए गए 99 प्रतिशत से अधिक वादों पर काम शुरू हुआ : गोवा के मुख्यमंत्री
पणजी, दो जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने पिछले बजट सत्र के दौरान घोषित किए गए 99 प्रतिशत से अधिक आश्वासनों पर काम शुरु कर दिया गया है और इनमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा चालू वित्तीय वर्ष के भीतर लागू किया जाएगा।
सावंत ने मंत्रालय में सचिवों, पुलिस महानिदेशक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागों के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें राज्य विधानसभा में किए गए बजट वादों और आश्वासनों के कार्यान्वयन की स्थिति का आकलन किया गया।
बैठक के दौरान यह बात सामने आयी कि बजट में किए गए 99.3 प्रतिशत वादों पर काम शुरू हो चुका है और इनमें से 77 प्रतिशत को चालू वित्तीय वर्ष में पूरी तरह से लागू किए जाने की उम्मीद है, जबकि शेष (मुख्य रूप से नागरिक अवसंरचना से संबंधित) अगले वित्तीय वर्ष में शुरू किए जाएंगे।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन

Facebook



