पहलवानों ने किया मेडल लौटाने का ऐलान, बुधवार रात पुलिस के साथ झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनाया उग्र रूप

पहलवानों ने किया मेडल लौटाने का ऐलान, पुलिस के साथ झड़प के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनाया उग्र रूप! Wrestler announced to return medals

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 12:46 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 12:46 PM IST

नई दिल्ली: Wrestler announced to return medals कुश्ती के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन दिन ब दिन तेज होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद से प्रदर्शनकारी पहलवान और उग्र हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने सरकार को मेडल लौटाने का ऐलान कर दिया है।

Read More: सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत, CM भूपेश ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की 

Wrestler announced to return medals बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा सलूक होता है, तो हमें ये पदक नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को खराब करना चाहते हैं। कभी जातिवाद, कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है। उनके बाद विनेश फोगाट ने भी मेडलों को वापस लौटाने की बात कही।

Read More: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, नदी के किनारे मिला मलबा

बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर ऐसा ही सम्मान है, मेडल का तो हम उनका क्या करेंगे। इससे अच्छा तो हम नॉर्मल लाइफ जी लेंगे। बेहतर होगा कि हम मेडल को भारत सरकार को ही लौटा देंगे। जिस तरह से ये लोग धक्का मुक्की कर रहे हैं, तब इन्होंने नहीं समझा कि ये पद्मश्री भी हैं। देश की ऐसी स्थिति हो रही है कि महिला और बेटियां यहां रोड पर बैठकर न्याय की भीख मांग रही हैं और उन्हें कोई न्याय नहीं दिला रहा है। राजनीति से ऊपर उठकर यदि आप न्याय दिला पाएं तो देश आपका आभारी रहेगा।

Read More: कुर्सी की लड़ाई जान पर आई, कुर्सी पर बैठने को लेकर चली गोली, एक की मौत 

पुलिस से झड़प के बाद विनेश फोगाट तो रोने ही लगी थीं। विनेश फोगाट ने कहा, ‘इतने कांड करने वाला बृजभूषण तो मजे से सो रहा है। हम एक तख्त लेकर आए तो उस पर भी धक्के मारे गए। क्या यही दिन देखने के लिए हम मेडल लेकर आए थे। यही दिन देखना है तो मैं तो चाहूंगी कि कोई देश के लिए मेडल ही लेकर ना आए। हम अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके बाद भी धर्मेंद्र नाम के पुलिस वाला हमें धक्के मार रहा था। हमने तो रोटी भी नहीं खाई और यहां डटे हुए हैं। यदि हमें मारना ही है तो वैसे ही मार दो। हम मरने के लिए तैयार हैं।’ विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिस के हमले में तीन पहलवानों को ज्यादा चोट आई हैं।

Read More: CM भूपेश बघेल को गाली देने वालों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, बजरंगियों की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेसी कर रहे सुन्दर काण्ड का पाठ

इसके अलावा बजरंग पूनिया ने कहा कि ये पुलिस वाले हमसे जबरदस्ती कर रहे हैं और बहन-बेटियों को गालियां दे रहे हैं। हम तो कहते हैं कि सभी लोग ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर दिल्ली पहुंचो। बजरंग पूनिया ने कहा कि हर बात को राजनीति से ही जोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के मुद्दे पर भी राजनीति क्यों हो रही है। इस बीच बजरंग पूनिया ने भावुक अपील करते हुए किसानों से दिल्ली आने की अपील की है, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक