जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, नदी के किनारे मिला मलबा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, नदी के किनारे मिला मलबा! Indian Army chopper crashes

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 12:19 PM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 12:19 PM IST

किश्तवाड़: Indian Army chopper crashes जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। ​वहीं, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।

Read More: कुर्सी की लड़ाई जान पर आई, कुर्सी पर बैठने को लेकर चली गोली, एक की मौत 

Indian Army chopper crashes मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है। यहां बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। सेना के तीन अधिकारी हेलिकॉप्टर पर जा रहे थे, बताया जा रहा है कि यही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। हालांकि सेना की ओर से पता लगाया जा रहा है कि उनकी तबीयत कैसी है। इसके लिए रेस्क्यू की टीमों को रवाना कर दिया गया है।

Read More: CM भूपेश बघेल को गाली देने वालों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, बजरंगियों की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेसी कर रहे सुन्दर काण्ड का पाठ

भारतीय सेना की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ जिले में क्रैश हुआ है, जोकि चिनाब नदी में गिर गया। बताया जा रहा कि इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक कमांडिंग अफसर सवार थे। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कमांडिंग ऑफिसर पूरी तरह सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक