दिल्ली विधानसभा भवन को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित करने को लेकर केंद्र को पत्र लिखा

दिल्ली विधानसभा भवन को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित करने को लेकर केंद्र को पत्र लिखा

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 08:53 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर विधानसभा भवन को ऐतिहासिक धरोहर केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया।

अधिकारियों के अनुसार, गुप्ता ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली विधानसभा भवन भारतीय इतिहास के कई महत्वपूर्ण क्षणों का गवाह रहा है।

उन्होंने शेखावत से प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने का अनुरोध किया।

गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा भवन परिसर को विरासत केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एक व्यापक परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में केंद्रीय मंत्री से सहयोग मांगा।

वर्ष 1912 में निर्मित विधान सभा भवन में केन्द्रीय विधान सभा स्थित थी, जिसे बाद में 1927 में संसद भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश