Saste me mil raha LPG Gas Cylinder: होली से पहले गैस सिलेंडर खरीदने का सुनहरा मौका है। मार्च महीने में सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है, लेकिन इन सबके बीच में आपके पास सस्ता गैस सिलेंडर खरीदने का मौका है। देश की राजधानी में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है। ऐसे में आप सस्ते में गैस सिलेंडर बुक कर सकते है जानें कैसे…
Saste me mil raha LPG Gas Cylinder: अगर आप ऐप के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको उसमें कैशबैक का ऑप्शन मिल जाता है। पेटीएम समेत कई ऐप के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग करने पर आपको कैशबैक की सुविधा मिलती रही है, लेकिन अब आपको बजाज फाइनेंस ऐप के जरिए भी गैस बुकिंग पर छूट का फायदा मिल रहा है।
Saste me mil raha LPG Gas Cylinder: डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए ग्राहक गैस बुकिंग पर 50 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। बता दें इस ऑफर के लिए आपको कोई भी प्रोमोकोड का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि आप Bajaj Pay UPI से पेमेंट करके छूट पा सकते हैं।
Saste me mil raha LPG Gas Cylinder: दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है जबकि मुंबई में गैस सिलेंडर 1102.50 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में सिलेंडर की कीमत मार्च से पहले 1079 रुपये थी जोकि बढ़कर 1129 रुपये हो गई है। चेन्नई में भी घरेलू गैस सिलेंडर 1 मार्च को महंगा हुआ था। इस शहर में पहले सिलेंडर की कीमत 1068.50 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 1118.50 रुपये हो गई है।
ये भी पढ़ें- रोजाना Pizza खाकर इस युवक ने वजन कम कर बनाए एब्स, डाइट चार्ट देख आप भी रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- बल्ले पर लिखा MS धोनी का नाम, मैदान में उतरते ही जड़ दी अर्धशतक, जानें कौन है ये महिला बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- यहां है 40 दिन तक होली खेलने की अनोखी परंपरा, MP की इस हवेली में ब्रज की तर्ज पर मनाई जाती है होली