यशोधरा राजे ने भतीजे ज्योतिरादित्य का किया पार्टी में स्वागत, कहा- एक अच्छा बुआ-भतीजा संयोजन

यशोधरा राजे ने भतीजे ज्योतिरादित्य का किया पार्टी में स्वागत, कहा- एक अच्छा बुआ-भतीजा संयोजन

यशोधरा राजे ने भतीजे ज्योतिरादित्य का किया पार्टी में स्वागत, कहा- एक अच्छा बुआ-भतीजा संयोजन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: March 11, 2020 10:36 am IST

नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में प्रवेश के साथ ही मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं में खुशी का माहौल है। पार्टी में प्रवेश के बाद ज्योतिरादित्य की बुआ और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हें बधाई दी हैं। यशोधरा राजे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नए सरकार का गठन किया जाएगा।

Read More: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान, सिंधिया की राष्ट्रभक्ति CAA लागू करने के दौरान ही हुई थी साबित

यशोधरा ने आगे कहा कि मैने उनके नेतृत्व में काम किया है। मुझे पता है उनके पास राज्य की जनता के लिए शानदार योजनाएं हैं। मेरे भतीजे को मेरी शुभकामनाएं हैं। आशा है कि हमारे पास एक अच्छा बुआ-भतीजा संयोजन होगा।

 ⁠

Read More: शिवराज सिंह चौहान बोले- राष्ट्र की सेवा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी को चुना, हृदय से स्वागत

इससे पहले भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं धन्यवाद देता हूं जेपी नड्डा, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को जिन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थामा भाजपा का दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

मेरे जीवन में दो तारीखें अहम हैं। पहला दिवस 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पिता जी को खोया। एक जीवन बदलने का दिवस था मेरे लिए। दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी। जब जीवन में मैने नई परिकल्पना का सामना करते हुए नया फैसला लिया है। मैंने सदैव माना है कि भारत मां को मानकर लक्ष्य होना चाहिए।

Read More: इंटरनेट सनसनी : खुद के शयन का वीडियो करें लाइव, एक रात में लाखों कमा रहे लोग

मेरे पिताजी और मुछे पिछले 18 साल में जो मिला है, उनमें पूरी श्रद्धा से देश की सेवा करने की कोशिश की। लेकिन मन व्यथित है चिंतित है। मैं आज पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि आज जनसेवा का लक्ष्य कांग्रेस के माध्यम से नहीं हो सकती है। वर्तमान में जो कांग्रेस की स्थिति है वो पहले जैसे नहीं रही।

Read More: मुख्यमंत्री निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और अमित शाह का पुतला फूंका, ​जताया विरोध

मध्यप्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, लेकिन 18 म​हीने में ही बिखर गया। आज भी किसानों की ऋणमाफी नहीं हो पाई। किसी भी वादों पर मध्यप्रदेश की सरकार खरा नहीं उतर पाई। किसान ही नहीं युवा भी सरकार से त्रस्त हैं। रोजगार के अवसर नहीं है। रोजगार के अवसर नहीं रहने पर भ्रष्टाचार का उदय होता है। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का का खेल चल रहा है। ट्रांसफर उद्योग चल रहा है। रेत का मा​फियागिरी चल रहा है।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"