आप भी करते है ये काम, तो हो जाइए सावधान, झेलनी पड़ सकती है ये परेशानियां
You also do this work, so be careful, you may have to face these problems
नई दिल्ली । हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी (Guruwar Vrat Ke Niyam) भगवान को समर्पित है और गुरुवार का दिन बृहस्पति देव का होता है। शास्त्रों के अनुसार बृहस्पति देव भगवान विष्णु का ही रूप हैं और मान्यता है गुरुवार को भगवान की पूजा-अर्चना व उपवास (Thrusday Fasting Rule) करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। लेकिन गुरुवार (Thrusday Ke Upay) के दिन कुछ कामों को न करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि ऐसा करने से घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
Read more : नहीं थम रहे कोरोना के मामले, आज मिले इतने नए मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े…
- इस दिन शेविंग न बनाएं और शरीर का कोई भी बाल न काटें अन्यथा संतान सुख में बाधा उत्पन्न होगी। इस दिन नाखून भी नहीं काटना चाहिए।
- दक्षिण, पूर्व, नैऋत्य में यात्रा करना वर्जित है। खासकर इस दिन दक्षिण दिशा में दिशाशूल रहता है। यात्रा जरूरी हो तो
- दहीं या जीरा खाकर घर से बाहर निकलें।
- इस दिन दूध और केला खाना भी वर्जित माना गया है।
- गुरुवार को ऊपर से नमक डालकर नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है। नमक खाने से गुरु अस्त हो जाता है।
- इस दिन गुरु, देवता, पिता, दादा और धर्म का अपमान करना या मजाक उड़ान भारी पड़ सकता है।
- ऐसा माना जाता है गुरुवार के दिन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए क्योंकि इससे गुरु ग्रह कमजोर होता है और कहा जाता है की इससे संपत्ति और संपन्नता सुख में कमी आती है।
- इस दिन कपड़े धोना वर्जित माना जाता है।
- गुरुवार के दिन पूजा-पाठ से जुड़ा सामान, आंखों से जुड़ी कोई भी वस्तु, कोई धारदार वस्तु जैसे चाकू, कैंची, बर्तन आदि नहीं खरीदना चाहिए।
- इस दिन पौछा लगाना भी वर्जित माना गया है। ऐसा करने से गुरु ग्रह अशुभ होता है जिससे व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता।

Facebook



