भाई-बहन का ऐसा स्नेह देख भावुक हो जाएंगे आप, देखें वीडियो…
सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो वायरल होते हैं। जो आपको हंसा और रूला भी सकते है। कुछ वीडियो ऐसे होते है जो डरने पर मजबूर कर देते है। और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिन्हें देख आप भी भावुक कर देते हैं।
brother-sister affection video viral : नई दिल्ली – सोशल मीडिया पर कई प्रकार के वीडियो वायरल होते हैं। जो आपको हंसा और रूला भी सकते है। कुछ वीडियो ऐसे होते है जो डरने पर मजबूर कर देते है। और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिन्हें देख आप भी भावुक कर देते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके एक महिला आईएएस ने शेयर किया है। वीडियो में भाई-बहन के प्यार को दिखाया गया है। आपको बता दूं कि इस वीडियो को डॉ सुमिता मिश्रा ने अपन सोशल एकाउंट पर शेयर किया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
कभी माँ-बाप की याद आए तो भाई बहन मिल कर बैठा करो, किसी के चेहरे में माँ मुस्कुराती हुई दिखाई देगी तो किसी के लहजे में पिता नजर आएंगे। pic.twitter.com/SmOkQeqI3T
— Dr Sumita Misra IAS (@sumitamisra) September 14, 2022
brother-sister affection video viral : आईएएस सुमिता ने यह वीडियो 14 सितंबर को शेयर किया और साथ ही उनके कैप्शन में लिखा- कभी मां-बाप की याद आए तो भाई – बहन मिलकर बैठा करो। किसी के चेहरे में मां मुस्कुराती हुई दिखाई देगी तो किसी के लहजे में पिता नजर आएंगे। वीडियो में एक छोटा सा मासूम बच्चा घर के दरवाजे पर खडा है इसी बीच स्कूल यूनीफॉर्म में एक बच्ची आती है और बच्चा बहन को देख उछलने लगता है। दोनों गले से लिपट जाते है। भाई-बहन का ऐसा स्नेह देख किसी का भी दिल भावुक हो जाएगा।

Facebook



