Son went to the farm and made his parents "alive", the picture went viral

आज तक नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी श्रद्धाजंलि! बेटे ने खेत में जाकर कर दिया माता-पिता को “जिंदा”, वायरल हुई तस्वीर

निजामाबाद से 35 किमी दूर एक गांव में रहने वाले किसान गंगाराम चिन्नी कृष्णुडु ने अपनी खेतीहर जमीन की फसल पर अपने माता-पिता की तस्‍वीर उतार दी है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 14, 2022/12:58 pm IST

son made a picture of parents in the field : हैदराबाद – माता-पिता का दर्जा भगवान से भी उपर होता हैं। हमारे वेद-पुराणों में माता-पिता को गुरू और भगवान दोनों ही माना जाता है। लेकिन माता-पिता को गर्व तब होता है जब उनका बेटा उनके द्वारा बताए गए रास्तों और संस्कृति पर चले। आज कल लेकिन बेटा माता-पिता की एक नहीं सुनता। कलयुगी बेटों को अपने माता-पिता की परवाह तक नहीं होती। शादी के बाद तो और बेटा सिर्फ अपनी पत्नी की सुनता है और तो और मां-बाप को प्रताडित तक किया जाता है। लेकिन आज हम ऐसे बेटे की कहानी बता रहें है। जिसने अपने मृत माता-पिता को अनोखी श्रद्धांजलि दी। और साथ ही खेत में ऐसा कारनामा कर दिया जिससे मानों उसने अपने माता-पिता को जीवित कर दिया हो। बेटा पेशे से एक किसान है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : महाराष्ट्र में साधुओं से फिर हुई बर्बरता! इस बात के शक में ग्रामीणों ने बरसाए लाठी-डंडे, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

son made a picture of parents in the field : किसान ने अपने माता-पिता की ऐसी तस्‍वीर बनाई है ज‍िसे केवल आसमान से या ड्रोन के लेंस से ही देखा जा सकता है। निजामाबाद से 35 किमी दूर एक गांव में रहने वाले किसान गंगाराम चिन्नी कृष्णुडु ने अपनी खेतीहर जमीन की फसल पर अपने माता-पिता की तस्‍वीर उतार दी है। इसके लिए उन्‍होंने तीन प्रकार के धान के बीजों का उपयोग किया है। वे कहते हैं क‍ि मेरे माता-पिता का 21 साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने मुझे छठी कक्षा तक पढ़ाया और यह उन्हें याद करने और दुनिया को दिखाने का मेरा तरीका है।

read more : क्लासरूम में पढ़ाई करना छोड़ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसी हरकत करने लगा छात्र, Viral Video देख सर पकड़ लेगें आप 

son made a picture of parents in the field : चिंतलूर गांव के हरे-भरे धान के खेतों के ऊपर जैसे ही एक ड्रोन उड़ता है, एक पगड़ी वाले पुरुष और बिंदी और आभूषण वाली महिला की तस्‍वीर दिखाई देती है। चिन्नी कृष्णुडु बताते हैं क‍ि इसे बनाने में बहुत मेहनत लगी और इसके ल‍िए जुनून की जरूरत थी। मैंने इसके ल‍िए एक चित्रकार को काम पर रखा और उसे अपने माता-पिता की एक तस्वीर दी। फिर उसने लाइनें बनाने के लिए रस्सियाँ खरीदी।

read mpre : स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे मैच में हराया… 

son made a picture of parents in the field : चिन्नी कृष्णुडु ने बताया क‍ि पहले उन्होंने बंगारू गुलाबी, पंचरत्न, चिंतालुरू सन्नालू वैराइटी के धान के पौधे तैयार किए। उन्होंने माता-पिता का चित्र बनाया और उस पर धान की रोपाई की। जैसे-जैसे पौधे बड़े होते गए माता-पिता का चित्र साफ नजर आने लगा। वीडियो और ड्रोन के जरिए उन्होंने इस खेत की तस्वीर ली।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें