IAS Officer Jailed: यंग IAS अधिकारी को जेल, व्यापारी से इस काम के लिए ले रहा था रिश्वत, दी थी ऐसी धमकी

यंग IAS अधिकारी को जेल, व्यापारी से इस काम के लिए ले रहा था रिश्वत, Young IAS officer jailed, was taking bribe from businessman for this work

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 12:03 AM IST

UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

भवानीपटना: IAS Officer Jailed ओडिशा में एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के एक दिन बाद, युवा आईएएस अधिकारी धीमान चकमा को सोमवार को एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।सतर्कता अधिकारियों ने रविवार को कालाहांडी जिले में उनके आवास से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए। वह धर्मगढ़ के उपजिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

Read More : Gwalior Loot Video: शहर में दिनदहाड़े लूट और फायरिंग… सराफा कारोबारी से लाखों की नकदी-जेवरात लूटकर फरार, CCTV में कैद बदमाश

IAS Officer Jailed पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एम. राधाकृष्ण ने एक बयान में कहा कि चकमा को भवानीपटना के विशेष सतर्कता न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सतर्कता विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2021 बैच के आईएएस अधिकारी ने एक स्थानीय व्यवसायी को धमकी दी थी कि अगर उसने 20 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व्यवसायी ने मामले की सूचना सतर्कता अधिकारियों को दी।

Read More : Weather Update News: 9 से 15 जून तक लगातार होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें ताजा अपडेट 

बयान में कहा गया, “शिकायत के आधार पर 8 जून, 2025 की रात को जाल बिछाया गया, जिसमें आरोपी धीमान चकमा को ओडिशा सतर्कता की एक टीम ने कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में उसके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया।” इसमें कहा गया कि आरोपी को 10 लाख रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया और गवाहों की मौजूदगी में उसके कब्जे से पूरी रकम बरामद कर ली गई। इसके बाद विभाग ने चकमा के सरकारी आवास और उनके कार्यालय कक्ष पर एक साथ तलाशी ली। राधाकृष्ण ने बताया, “तलाशी के दौरान धरमगढ़ स्थित उनके घर से 47 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। चूंकि, वह इतनी बड़ी नकदी के बारे में कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे पाए, इसलिए उसे जब्त कर लिया गया।” एसपी ने बताया कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

धीमान चकमा कौन हैं और कहां तैनात थे?

धीमान चकमा 2021 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो ओडिशा के कालाहांडी ज़िले के धर्मगढ़ में उपजिलाधिकारी (SDO) पद पर कार्यरत थे।

उन पर क्या आरोप है?

उन पर एक स्थानीय व्यापारी से 20 लाख की रिश्वत मांगने और 10 लाख रुपये लेते समय पकड़े जाने का आरोप है।

कितनी राशि बरामद हुई है?

सतर्कता विभाग ने उनके सरकारी आवास से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

चकमा को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

किन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है?

उन पर भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।