Home » Madhya Pradesh » Robbery and firing in broad daylight in the city... Criminals flee after looting cash and jewellery worth lakhs from a bullion trader, criminals caught on CCTV
Gwalior Loot Video: शहर में दिनदहाड़े लूट और फायरिंग… सराफा कारोबारी से लाखों की नकदी-जेवरात लूटकर फरार, CCTV में कैद बदमाश
शहर में दिनदहाड़े लूट और फायरिंग... सराफा कारोबारी से लाखों की नकदी-जेवरात लूटकर फरार...Gwalior Loot Video: Robbery and firing in broad
Publish Date - June 9, 2025 / 08:42 PM IST,
Updated On - June 9, 2025 / 08:42 PM IST
Gwalior Loot Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ग्वालियर- दिनदहाड़े सराफा कारोबारी के साथ लूट,
गोली चलाकर बाइक सवार बदमाशों ने की लूट,
नगदी और सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भागे,
ग्वालियर: Gwalior Loot Video: जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा कारोबारी को गोली मारकर उससे लाखों की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Gwalior Loot Video: जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी किसी कार्य से घाटीगांव क्षेत्र में गया हुआ था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और सुनसान स्थान पर उसे रोका। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी और बैग में रखी नकदी व कीमती जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए।
Gwalior Loot Video: घटना की सूचना मिलते ही घाटीगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।