मतदान केंद्र के बाहर नकली EVM मशीन के साथ गिरफ्तार हुआ युवक
मतदान केंद्र के बाहर नकली EVM मशीन के साथ गिरफ्तार हुआ युवक
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बिहार में पुलिस ने नकली ईवीएम के साथ एक युवक को धर दबोचा है। युवक पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं को नकली ईवीएम के जरिए मतदान के तरिके बता रहा था। बताया जा रहा है कि युवक ने नकली ईवीएम बिल्कुल असली ईवीएम मशीन की तरह ही बनाया गया है, जिसमें बटन लगे हुए हैं और दबाने से बीप की आवाज भी आती है। फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के भलुआहि मतदान केंद्र में पहले चरण के लिए मतदान चल रहा था। इसी दौरान सुरेश पासवान नाम का युवक वहां आया और नकली ईवीएम मशीन से लोगों को वोटिंग की जानकारी देने लगा। पुलिस ने युवक को ऐसा करते और उसके हाथ में ईवीएम मशीन देखकर उसे हिरासत में ले लिया है।
<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/n9eK7E2S0lQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



