चचेरी बहन की चिता में कूदकर युवक ने की खुदकुशी

चचेरी बहन की चिता में कूदकर युवक ने की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 03:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

सागर, 13 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के सागर जिले में 18 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी चचेरी बहन की चिता में कूदकर कथित तौर पर जान दे दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बहेरिया पुलिस थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगुवां गांव में हुई है। मृतक की पहचान धार जिले के रहने वाले करण (18) के तौर पर हुई है। फिलहाल उसके खुदकुशी करने का कारण पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि खेत में सब्जी लाने के लिए घर से निकलने के बाद बृहस्पतिवार शाम को उसकी 21 वर्षीय चचेरी बहन लापता हो गई। जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरु की।

त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों ने युवती के शव को कुएं में देखा और पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि युवती की मौत की सूचना मिलने के बाद करण 430 किलोमीटर दूर धार से मोटरसाइकिल से सागर आया था।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को युवती के अंतिम संस्कार के दौरान करण कथित तौर पर जलती चिता में कूद गया। कुछ ग्रामीणों ने उसे बाहर खींच लिया लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

भाषा सं दिमो वैभव

वैभव