जयपुर में गंभीर रूप से झुलसे युवक की मौत, पेट्रोल छिड़क कर लगायी गयी थी आग

जयपुर में गंभीर रूप से झुलसे युवक की मौत, पेट्रोल छिड़क कर लगायी गयी थी आग

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 12:19 PM IST

जयपुर, दो दिसंबर (भाषा) जयपुर में गंभीर रूप से झुलसे एक युवक की मौत हो गई। इस युवक और एक महिला को कुछ लोगों ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दूदू के पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कहा कि 25 वर्षीय कैलाश गुर्जर 60 प्रतिशत झुलस गया था। उसकी सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि महिला सोनी गुर्जर भी इस घटना में 45 प्रतिशत झुलस गई। उसका एसएमएस अस्पताल में इलाज हो रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात मोखमपुरा के बारोलाव गांव में कुछ लोगों ने युवक व युवती को कथित तौर पर बांधकर कैलाश के खेत में उन्हें आग के हवाले कर दिया था।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान महिला के चाचा ससुर बिरदी चंद व जेठ गणेश गुर्जर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि सोनी खेत में कैलाश से मिलने गई थी, तभी आरोपी मौके पर पहुंचे, दोनों को बांध दिया और आग लगा दी।

पुलिस ने कहा कि कैलाश शादीशुदा था, जबकि सोनी के पति की मौत हो चुकी है।

भाषा पृथ्वी गोला

गोला