Odisha Crime News | Photo Credit: IBC24
सुंदरगढ़: Odisha Crime News ओडिशा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जमीन विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Odisha Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुंदरगढ़ जिले का है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एनएम मुंडा (57) और उनकी पत्नी शोभा मुंडा (50) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात जिले के बिश्रा प्रखंड के चिरुबेड़ा गांव में हुई।
पुलिस ने बताया कि गांव में ही रहने वाले नामजंग मुंडा (35) ने लंबे समय से जारी जमीन विवाद में अपने बड़े भाई एनएम मुंडा और भाभी शोभा की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नामजंग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।