आपका वोट आपकी आवाज है: प्रधानमंत्री मोदी

आपका वोट आपकी आवाज है: प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 08:30 AM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 08:30 AM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं से शुक्रवार को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि बड़ी संख्या में मतदाताओं का अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना लोकतंत्र को मजबूत करता है।

मोदी ने मतदाताओं से कहा कि उनका वोट ही उनकी आवाज है। उन्होंने विशेषकर युवाओं और महिलाओं से मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में आने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीट के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जितना अधिक मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। मेरा अपने युवा मतदाताओं और देश की नारीशक्ति से यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है।’’

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्य की 88 सीट पर मतदान जारी है।

निर्वाचन आयोग 19 अप्रैल को हुए पहले चरण में 2019 की तुलना में कम मतदान होने के मद्देनजर मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना