जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और राजस्थान का गौरव हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास में युवा शक्ति का अहम योगदान है और युवाओं की मेहनत एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से ही ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार किया जा सकेगा।
शर्मा मुख्यमंत्री निवास पर डूंगरपुर से आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में निवेश अनुकूल नीतियों के कारण युवाओं को आईटी, उद्योग, स्टार्टअप सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के भरपूर अवसर मिल रहे हैं।
शर्मा ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों के युवाओं के सशक्तीकरण पर सरकार विशेष रूप से ध्यान दे रही है तथा इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं।
उन्होंने वागड़ इलाके के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे कौशल प्रशिक्षण सीखकर तकनीक अपनाएं और नवाचार करें जिससे वे रोजगार प्रदाता भी बन सके।
मुख्यमंत्री ने कहा, “युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा परिवार तोड़ता है, करियर बर्बाद करता है, जीवन नष्ट करता है। अगर कोई मित्र नशे की तरफ जाए तो उसे रोकें।”
आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरन्तर निर्णय ले रही है।
उन्होंने कहा कि विगत दो साल में युवाओं को एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं तथा 1.43 लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के दो साल के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ तथा 351 परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई हैं, जिससे अब प्रदेश पेपर लीक मुक्त राजस्थान बन गया है।”
भाषा पृथ्वी बाकोलिया नोमान
नोमान