72 लाख रुपये की नेपाली मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार

72 लाख रुपये की नेपाली मुद्रा के साथ युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 09:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

महराजगंज (उत्तर प्रदेश), 12 सितंबर (भाषा) महराजगंज जिले में सोमवार को बिना किसी कानूनी दस्तावेज के 72.80 लाख रुपये की नेपाली मुद्रा अवैध रूप से ले जा रहे एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनौली स्थित भारत नपाल सीमा चौकी पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सामान्य जांच के दौरान नेपाल के रूपंदेही जिले के निवासी सुभाष (42) को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 72.80 लाख रुपये की नेपाली मुद्रा बरामद की गई।

सूत्रों ने बताया कि सुभाष से जब इस रकम से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह उन्हें पेश नहीं कर सका।

उन्होंने बताया कि नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष