Youth commits suicide : पुलिस जांच चौकी में युवक ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव
Youth commits suicide : पुलिस विभाग में काम करने वाले 20 वर्षीय व्यक्ति का शव यहां एक पुलिस जांच चौकी के कमरे में लटका हुआ मिला है।
Girl Commits Suicide
कोटा : Youth commits suicide : पुलिस विभाग में काम करने वाले 20 वर्षीय व्यक्ति का शव यहां एक पुलिस जांच चौकी के कमरे में लटका हुआ मिला है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मनीष गुर्जर ने रविवार देर शाम को इटावा थाना सीमा के अंतर्गत फसोद जांच चौकी के एक कमरे में कथित तौर पर फंदा लगा लिया। इटावा के थाना प्रभारी नंदकिशोर वर्मा के अनुसार गुर्जर उसी इलाके में रहता था और पिछले एक साल से अनुबंध के आधार पर फसोद जांच चौकी पर रसोइया के रूप में काम करता था।
Youth commits suicide : वर्मा ने कहा कि रविवार शाम को फसोद जांच चौकी के कर्मचारी इटावा थाने में थे, तब थाने के एक कांस्टेबल ने गुर्जर को फोन कर उनसे बात की, हालांकि जब कांस्टेबल जांच चौकी पर पहुंचा, तो गुर्जर का का शव एक कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि गुर्जर के आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुर्जर की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



