युवा कांग्रेस ने रोजगार मेला लगाया, कई युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

युवा कांग्रेस ने रोजगार मेला लगाया, कई युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

  •  
  • Publish Date - April 2, 2025 / 04:10 PM IST,
    Updated On - April 2, 2025 / 04:10 PM IST

जयपुर, दो अप्रैल (भाषा) युवा कांग्रेस ने बुधवार को यहां राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में युवा रोजगार मेले का आयोजन किया।

रोजगार मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे।

रोजगार मेले में सौ से अधिक बड़ी कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे और युवाओं का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद युवाओं को हाथों-हाथ ‘नियुक्ति पत्र’ भी दिए गए।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने एक बयान में कहा कि आज 2500 से अधिक युवाओं को ‘नियुक्ति पत्र’ दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस पहल की शुरुआत राजस्थान में प्रयोग के रूप में की गई है। अब इस तरह के आयोजन जिला और ब्लॉक स्तर पर भी किए जाएंगे।

मेले में विभिन्न कंपनियों ने ‘कियोस्क’ लगाए गए, जहां युवाओं के साक्षात्कार लिए गए और उसके बाद उन्हें ‘नियुक्ति पत्र’ दिए गए।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन रोजगार नहीं दिया।

युवा कांग्रेस की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के संदेश को अमल में लाया है और लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस तरह के रोजगार मेले हर गली-मोहल्ले में लगने चाहिए, बड़ी-बड़ी कंपनियां आई हैं और लोगों को तुरंत नौकरी मिल रही है।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ का खूब प्रचार किया, विदेश का दौरा किया और 33 लाख करोड़ के करार (एमओयू) करने का दावा किया।

गहलोत ने कहा, ‘अगर उनसे 10-12 हजार करोड़ भी आते हैं तो हम इसका स्वागत करेंगे कि कुछ निवेश आया है। हम इसका स्वागत करेंगे लेकिन अब मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि निवेशक फोन नहीं उठा रहे, ईमेल का जवाब नहीं दे रहे।’

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब